-

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में इंटरनेशनल इंडियन भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2023 में शिरकत की। इस इवेंट में उनके लुक को देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
इस इवेंट में जैकलीन व्हाइट और गोल्डन कलर के वर्क वाले आउटफिट में नजर आईं। इस ड्रेस में एक दुपट्टा था, जिसे उन्होंने अपने सिर पर रखा हुआ था। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
जैकलीन ने इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके लुक को देखकर लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
इस व्हाइट गाउन में उनका लुक बिल्कुल परियों की तरह लग रहा था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में गोल्डन इयरिंग्स कैरी किया हुआ है। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअल और डार्क लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
इन फोटोज में अपने लुक से सबको इम्प्रेस करते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज दिए हैं। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
हालांकि इन फोटोज के कमेंट सेक्शन में सुकेश चंद्रशेखर की वजह से लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। बता दें, 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद हैं। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
सुकेश चंद्रशेखर के मामले की जांच पड़ताल के बीच एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया था। सुकेश कई बार एक्ट्रेस के साथ अपने प्यार का इजहार भी कर चुका है। (Source: @jacquelinef143/instagram)
-
बात करें जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘सेल्फी’ में देखा गया था। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ और ‘क्रैक’ है। (Source: @jacquelinef143/instagram)