-
माधुरी दीक्षित के बेहद लोकप्रिय गाने 'एक दो तीन' पर जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस डांस करती हुई नजर आने वाली हैं। धक-धक गर्ल माधुरी के इस आइकॉनिक गाने को फिल्म 'बागी 2' में लिया गया है। इस गाने का टीजर रिलीज किया जा चुका है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। टीजर रिलीज करने से पहले गाने में जैकलीन के लुक की तस्वीर सामने लाई गई। जैकलीन की यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। टीजर में जैकलीन एक-दो-तीन वाला पॉपुलर स्टेप करती नजर आ रही हैं। वहीं अन्य कलाकार मोहिनी-मोहिनी पुकारते भी सुने जा सकते हैं। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म 'बागी 2' आगामी 30 मार्च को रिलीज की जाएगी। आप भी देखिए जैकलीन का यह 'मोहिनी' अवतार। और खुद ही तय कीजिए कि क्या जैकलीन माधुरी को टक्कर दे पा रही हैं या नहीं। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
गाने में जैकलीन का गेटअप माधुरी की तरह ही है। (Source: Video Still)
-
अहमद खान और गणेश आचार्य ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है। (Source: Video Still)
-
बता दें कि 29 साल बाद गाने 'एक-दो-तीन' को रीबूट किया गया है। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
बॉलीवुड फैंस इस गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। (Source: Video Still)
-
'बागी 2' का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' में डांस किया था। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
माधुरी के इस डांस को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
देखना होगा कि जैकलीन माधुरी के बेहरतीन डांस को कितना टक्कर दे पाती हैं। (Source: Jacqueline Fernandez Instagram)