-

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतती रहती हैं। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
सिक्विन डांस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने यह तस्वीरें एक इवेंट से शेयर की है। यहां एक्ट्रेस ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बना दिया। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
दरअसल, जैकलीन कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुए एक इवेंट ‘एंटरटेनर नंबर 1’ में हिस्सा लेने पहुंची थीं। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
वहीं एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने फिशटेल ब्रेड पोनीटेल बनाया है जो उनको काफी डिफरेंट लुक दे रहा है। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ शिमरी मेकअप किया हुआ है। वहीं कानों में एक्ट्रेस ने सिल्वर-प्लेटेड ड्रॉप इयररिंग्स पहनी हुई है। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ एम्बेलिश्ड नी-लेंथ स्टिलेटो बूट्स पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया है। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
बता दें, जैकलीन के अलावा इस इवेंट में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और रकुल प्रीत सिंह भी पहुंचे थे। इन सभी स्टार्स ने बारी-बारी से अपनी परफॉर्मेंस भी दी थी। (Source: @jacquelienefernandez/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर)