-
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने डांस मूव्स के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पहले म्यूजिक सिंगल “Stormrider” के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
इस गाने में उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है। इस गाने में उन्होंने अपना लुक एक राजकुमारी की तरह दिया है, जिसमें उन्होंने खूबसूरत और अनोखी ज्वैलरी के साथ खास स्टाइल चुना है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
इस म्यूजिक वीडियो में जैकलीन ने ब्लॉन्ड बालों का नया हेयरस्टाइल अपनाया है, जिससे उनका रूप और भी आकर्षक नजर आ रहा है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने सर पर एक खूबसूरत हेड ज्वेलरी भी पहनी है, जिसमें उनका लुक प्रिंसेस जैसा नजर आ रहा है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
हेड ज्वेलरी के साथ, उन्होंने हाथों में एक्सक्लूसिव ज्वेलरी पहनी हुई है, जिसमें ब्रेसलेट और अंगूठियां शामिल हैं। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक शाही और मॉडर्न ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
-
इस लुक को पूरा करने के लिए, जैकलीन ने अपने मेकअप को हल्का और चमकदार रखा है। उनकी आंखों का मेकअप खासतौर पर आकर्षक है, जो उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और ग्लैमर को और बढ़ा रहा है। उनके होठों पर हल्का रंग चुना गया है, जो उनकी पूरी अपीयरेंस को परफेक्ट टच दे रहा है। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram)
(यह भी पढ़ें: भारत में कई सालों पुरानी फिल्मों को किया गया री-रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया धमाल, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई)