-
हाउसफुल 3 की स्टारकास्ट ने फिल्म के पहले गाने की लॉन्चिंग पर जमकर मस्ती की। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और जैकलिन फर्नांडीस ने फिल्म के पहले गाने टांग उठा के लॉन्च किया। गाने की लॉन्चिंग पर फिल्म के स्टार्स ने फैंस के साथ डांस भी किया। इस गाने को अपनी आवाज देने वाले मीका सिंह भी पार्टी में मौजूद थे और उन्होंने भी गाना गुनगुनाया। फिल्म का यह गाना एक डांसिंग ट्रेक है।
-
जैकलिन फर्नांडीस,अक्षय कुमार और रितेश देशमुख मंच पर हस्ते हुए।
-
जैकलिन फर्नांडीस,अक्षय कुमार और रितेश देशमुख मंच पर हस्ते हुए।
-
गाने की लांन्चिंग पर मीडिया कैमरे में तीनों स्टार्स को कैद करती हुई।
-
जैकलिन फर्नांडीस पार्टी में मौजूद लोगों के साथ डांस, करती हुई।
-
जैकलिन और अक्षय साथ में पोज देते हुए। दोने सटार्स इससे पहले हाउसफुल 2 में साथ दिखाई दे चुके हैं।
टांग उठा के गाना मीका ने गाया है। पार्टी में उन्होंने खुद गाना गाकर लोगों को मनोरंजन किया। -
अभिषेक बच्चन
-
पार्टी में मौजूद पूरी स्टार्स कास्ट एक साथ पिक्चर को लिए पोज देती हुई।
-
हाउसफुल 3 का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है और ये फिल्म 3 जून को रीलीज होगी।