-
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है। यह इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें रोमांस के किंग के साथ ही दिलों पर राज करने वाली अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। इस फिल्म को निर्देशित किया है इम्तियाज अली खान ने जिन्हें बेहतरीन कहानी के लिए जाना जाता है। इसी वजह से माना जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
-
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहले भी रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान में नजर आ चुकी है। उन्हें जब हैरी मेट सेजल में अपनी केमिस्ट्री के लिए लोगों की तरफ से काफी सराहना मिल रही है। इस बारे में शाहरुख ने कहा- मेरा अनुष्का से काफी अजीब रिश्ता है। हम एक दूसरे के शौकीन हैं। अनुष्का, दीपिका ने मेरे साथ अपनी पहली फिल्म की है इसी वजह से उनके साथ मेरा अलग तरह का रिश्ता है।
-
इम्तियाज अली पहली बार शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस हैं। वहीं इम्तियाज भी अपनी हर लव स्टोरी को यूनिक आइडिया के साथ पेश करने के लिए मशहूर हैं।
-
जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान हरिंदर सिंह नेहरा नाम के पंजाबी टूर गाइड बने हैं वहीं अनुष्का शर्मा गुजराती लड़की सेजल झावेरी के किरदार में हैं।
-
शाहरुख और अनुष्का की फिल्म के गाने राधा, हवाएं, बटरफ्लाई, सफर और बीच बीच में लोगों के बीच काफी हिट हैं।
-
3 अगस्त को रिलीज हुए गाने फुर्र तो वर्ल्ड क्लास कंपोजर डीजे डिप्लो ने प्रीतम के साथ मिलकर कंपोज किया है। इससे पहले शाहरुख रा वन के गाने छम्मक छल्लो में इंटरनेशनल गायक एकॉन के साथ काम कर चुके हैं।
-
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जब हैरी मेट सेजल के मिनी ट्रेलर में सुनाई दिए गए शब्द इंटरकोर्स से सेंसर बोर्ड नाराज हो गया है। इसी वजह से इस शब्द को हटा दिया गया है।
-
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के अलावा इस फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ कैमिय रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा एवलीन शर्मा और अरु वर्मा भी दिखाई देंगे।