-
कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने वाले 60 साल के एक्टर जावेद जाफरी न सिरफ् एक्टर और कॉमेडियन हैं, बल्कि एक बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर, सिंगर और वीडियो जॉकी भी हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक मल्टीटैलेंटेड स्टार के तौर पर की जाती है।
-
उन्होंने टीवी और सिनेमा में अपने काम से बहुत नाम कमाया है। उनके पिता जगदीप भी हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर थे, मगर इसके बावजूद भी उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए कभी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।
-
उन्होंने फिल्म ‘मेरी जंग’ से फिल्मों में एंट्री की। 1985 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनका नेगेटिव रोल था। इस रोल से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
-
इसके बाद वह ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘3 इडियट्स’, ‘डबल धमाल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी में भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
-
इसके अलावा 90 के दशक का जापानी पॉपुलर शो ‘ताकेशीज कैसल’ और ‘निंजा वॉरियर’ में अपनी हिंदी कमेंटरी से जावेद ने खूब नाम कमाया। वहीं डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने कार्टून कैरेक्टर गूफी, डॉन कारनेज और मिक्की माउस को हिंदी में आवाज दी है।
-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा जावेद ने राजनीति की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने 2014 में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने लखनऊ से बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।
-
जावेद जाफरी की नेटवर्थ की बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक वह 26 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, 2014 में भरे गए इस हलफनामे के बाद 9 साल में उनकी संपत्ति में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
-
बता दें, जावेद बॉलीवुड के महंगे एक्ट्रस की लिस्ट में शामिल हैं और वह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। वह एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये लेते हैं वहीं विज्ञापनो के लिए भी 50 से 60 लाख रुपये लेते हैं।
-
एक्टर लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं। उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी, व्हाइट केयेन और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 है। जावेद मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ो रुपये में है।
(Photos Source: @jaavedjaaferi/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने पहनी ‘कपूर’ प्रिंटेड टी-शर्ट, आदित्य रॉय कपूर संग डेटिंग को मिली हवा)