-
करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इन सबके बीच हाल ही में उन्होंने हमारे सहयोगी इंडयिन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उन्हें अपनी फैमिली, फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
आपको बता दें, कपूर खानदान का बॉलीवुड में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस फैमिली से कई ऐसे सितारे निकले हैं जिन्होंने बॉलीवुड को दुनिया भर में पहचान दिलाई है। लेकिन पहले इस फैमिली की बहू बेटियों को काम करने की इजाजत नहीं थी। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
दरअसल, करीना के परदादा यानी राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर महिलाओँ के फिल्म इंडस्ट्री में जाने के खिलाफ थे। उन्होंने महिलाओं के सिनेमा में काम करने पर पाबंदी लगा रखी थी। यही वजह है कि करीना की मां बबीता ने राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर से शादी करने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया। नीतू सिंह ने भी ऋषि कपूर से शादी के बाद दशकों तक फिल्मों से कुद को दूर रखा। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
फिल्मों में काम करने की मनाही सिर्फ बहुओं को ही नहीं बल्कि परिवार की बेटियों को भी थीं। मगर करीना की बड़ी बहन और रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने इन पाबंदियों को तोड़कर एक्ट्रेस बनने का पहला कदम उठाया। इसके बाद करीना ने भी अपनी बहन की राह पकड़ी और दोनों बहनें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
जब करीना से इंडयिन एक्सप्रेस के प्रोग्राम एक्सप्रेस अड्डा में इस टॉपिक पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया, “1970 के दशक में चीजे थोड़ी अलग थी और टाइम भी अलग था। यही वजह थी की हमारे परिवार में महिलाएं शादी के बाद फिल्मों में काम नही करती थीं। लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे पिता समय के साथ आगे बढ़े।” (Photo Source: Indian Express)
-
एक्ट्रेस ने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा, “आपको अपने बच्चों के लिए खुद को बदलते रहना होगा। यह जरूरी भी है, आप पुरानी चीजों में ज्यादा दिनों तक बंधे नहीं रह सकते। मुझे खुशी है कि हमने फिल्मों में एंट्री ली और इसका पूरा श्रेय मेरे पिता रणधीर कपूर को जाता है।” (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरे पिता दुनिया के सबसे कूल पिता हैं। वो कभी हमारे एक्टिंग करने के खिलाफ नहीं गए। ये बात सही हैं कि करिश्मा के लिए यह फैसला लेना मुश्किल था,मगर समय के साथ वो बदले और हमें फिल्मों में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया और हमेशा सपोर्ट किया।” (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
करीना ने आगे कहा, “आज भी जब वह मुझे फोन करते हैं और उन्हें पता चलकता है कि मैं शूटिंग कर रही हूं, तो वह मुझे काम पर ध्यान देने की सलाह देते हैं। वो एक खुले विचारों वाले इंसान हैं। वह अपने समय से बहुत आगे है और मेरे दोस्त और गाइड भी हैं।” (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: दादा राज कपूर की इस बोल्ड फिल्म में करना चाहेंगी काम, करीना कपूर ने बताई ख्वाहिश)