-
करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म इसी साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये करीना की ओटीटी डेब्यू फिल्म है, जिसके लिए वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं। (Photo: Kareena Kapoor/Istagram)
-
इन सबके बीच हाल ही में करीना कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस के प्रोग्राम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। इस दौरान उनसे उनकी फिल्मों से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई टॉपिक्स पर चर्चा हुई। (Photo Source: Indian Express)
-
इसी दौरान एक्ट्रेस से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें उनके दादा राज कपूर की फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वह कौन सी फिल्म करना चाहेंगी। (Photo Source: Indian Express)
-
इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जो वो करना चाहेंगी। इन फिल्मों में से उन्हें एक चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का नाम लिया। (Photo Source: Indian Express)
-
बता दें, राज कपूर की यह फिल्म आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने, डायलॉग और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए थे। हालांकि यह फिल्म विवादों में भी रही थी। (Photo Source: Indian Express)
-
दरअसल, इस फिल्म में कई बोल्ड सीन थे, जिसकी वजह से फिल्म को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। फिल्म में एक्ट्रेस जीनत अमान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। जीनत को फिल्म में बहुत ही इरोटिक अंदाज में पेश किया गया था। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
जीनत के इन सीन्स के चलते फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी थी। खुद एक्टर देवानंद ने इस फिल्म को गंदी फिल्म बताया था। मगर इस फिल्म ने राज कपूर के साथ-साथ उनके भाई शशि कपूर और जीनत अमान के करियर को नई ऊंचाई दिलाई। (Still From Film)
-
वहीं जब करीना से पूछा गया कि वह अपनी बहन करिश्मा की कौन सी फिल्म का रीमेक करना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘ज़ुबैदा’ का नाम लिया। बता दें, यह फिल्म करिश्मा कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। (Photo Source: Indian Express)
-
फिल्म ‘जुबैदा’ एक ऐसी महिला की कहानी कहती है जो अपने जीवन में सच्चे प्यार को महत्व देती है, लेकिन उसे पाने में असफल रहती है। यह फिल्म जुबैदा बेगम की असल जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म की कहानी जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद ने खुद अपनी मां की जिंदगी से इंस्पायर होकर लिखी थी। (Still From Film)
-
वहीं जब करीना से पूछा गया कि वो अगर उन्हें किसी की बायोपिक में काम करने का मौका मिला तो वह किस महिला की जिंदगी पर आधारित फिल्म करेंगी। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पहले कई बायोपिक का ऑफर आ चुका है, मगर वो ऐसी फिल्म नहीं करना चाहतीं। क्योंकि किसी दूसरे की जिंदगी और उसकी लाइफ को जीना वो पसंद नहीं करतीं।
(Photo Source: Indian Express)