-

बॉलीवुड में सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, दिशा पटानी और कैटरीना कैफ के स्टाइल स्टेंटमेंट के बारे में आप सभी जानते हैं लेकिन बात अगर टीवी एक्ट्रेस की करें तो आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिस पर हर तरह का स्टायलिश अंदाज जचता है। वे हर तरह के स्टाइल स्टेटमेंट बेहद खूबसूरत लगती हैं। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं धारावाहिक इश्कबाज सीरियल की लीड एक्ट्रेस अदिति गुप्ता की। जी हां, वही अदिति गुप्ता जो आपके शो की फेवरेट हैं। अदिति का स्टाइयलिश अंदाज काफी अट्रैक्टिव है। जैसा कि उनकी इन चंद तस्वीरों में नजर आता है। देखिए तस्वीरें।
-
अदिति हर तरह के लिवाज में जचती हैं, चाहे वो वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल और एथनिक।
-
उनका स्टाइल स्टेटमेंट बाकी दूसरी गर्ल्स के लिए एक इंस्पिरेशन है।
अगर आप भी खुद को उनकी तरह कैरी कर सकती हैं तो हो सकता है आप पर उनका स्टाइल स्टेटमेंट कारगर सिद्ध हो जाए। -
अदिति का ड्रेसिंग सेंस काफी कमाल का है।
-
चाहे शूट हो साड़ी वे तरह से खूबसूरत लगती हैं।
-
इश्कबाज में अदिति निगेटिव भूमिका निभा रही हैं।
-
जो कि शिवाय और अनिका के बीच की दूरियों का कारण बन रही हैं।
-
बनपीस में अदिति।
-
सूट में भी अदिति काफी खूबसूरत लगती हैं।
-
अदिति का अंदाज-ए-टशन।
-
डेनिम कॉस्ट्यूम में अदिति।