-
स्टार प्लस सीरियल 'इश्कबाज' के नकुल मेहता और सुरभि चंदना ने 'इश्कबाज' प्रोमो के लिए शूट कराया। नकुल और सुरभि इस शूट में बिलकुल काजोल और शाहरुख खान की तरह दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, नकुल और सुरभि ने ये शूट 'कभी खुशी-कभी गम' स्टाइल में करवाया है। इसके चलते नकुल और सुरभि के फैंस ने उन्हें टीवी का शाहरुख और काजोल कहना शुरू कर दिया है। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और काजोल के बीच की कैमेस्ट्री कमाल की थी। वहीं टीवी स्टार नकुल और सुरभि के बीच भी इस शूट में ऐसी ही कैमेस्ट्री नजर आई। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। इसके चलते लोगों ने उन्हें ट्विटर पर छोटे पर्दे के राहुल और अंजली कहना शुरू कर दिया। वहीं नकुल और सुरभि के फैंस ने शाहरुख और काजोल की तस्वीर के साथ नकुल और सुरभि की तस्वीरें जोड़ कर शेयर करना शुरू कर दिया, देखें तस्वीरें:-
-
बता दें, ये शो शिवाय और अनिका की जोड़ी की वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया है। पिछले काफी समय से इस जोड़ी के बीच दोस्ती दिखाई गई।
-
इसके बाद अब दोनों एक्टर्स के बीच में रोमांस का ट्रैक भी चलाना शुरू कर दिया गया है।
-
शाहरुख खान और काजोल
-
कुछ समय पहले दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन दिखाया गया था जिसमें दोनों पेंट में लथपथ एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे थे।
-
इस इंटीमेट सीन की काफी चर्चा भी हुई थी।
-
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'सरज हुआ मद्दम' का एक सीन
-
हाल ही में दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान साथ होने वाले इन रोमांटिक सीन पर बात की। उनका कहना था कि वह इस तरह के सीन से पहले सिर्फ एक दूसरे से बात करते हैं।
-
नकुल मेहता का कहना है कि इस तरह के इंटीमेट सीन के लिए दोनों किसी कोरियोग्राफर की मदद नहीं लेते हैं।
-
उनके और सुरभि चंदना (अनिका) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं।
-
इस वजह से वह इस तरह के सीन आराम से कर लेते हैं।
-
नकुल ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह इस सीन को एक साथ समझते हैं और फिर कैमरा के सामने बस एक-दूसरे के साथ सिचुएशन के मुताबिक सब करते हैं।
-
-
-
