-
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं एक्ट्रेस एकदम अलग अंदाज और लुक में दिखाई पड़ रही हैं। अपने वेकेशन की तस्वीरों के निया शर्मा ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। निया को बदले-बदले लुक में देखने के बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 14 घंटे पहले शेयर की गईं तस्वीरों को 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। ब्लैक कलर के चश्मे और रेड ड्रेस के साथ रेड कैप में नजर आ रहीं निया शर्मा काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आप बहुत सुंदर दिख रही हैं निया मैम और यह अच्छा स्टाइल है। वहीं एक अन्य फैन लिखता है- किलर लुक मैम। बता दें कि निया इन दिनों टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में आरोही का रोल अदा कर रही हैं। शो में एक्टर अर्जुन बिजलानी भी लीड भूमिका में हैं। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
रेड ड्रेस में बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं निया शर्मा। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
स्विट्जरलैंड में निया क्लालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
विदेश में सैर-सपाटा करते हुए एक्ट्रेस निया शर्मा। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का यह लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
मस्ती करते हुए निया शर्मा। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)
-
निया शर्मा पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @niasharma90 instagram)