-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड तुर्की में चल रहे इंटरनेशनल बोस्फोरस फिल्म फेस्टिवल में उनकी डेब्यू फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए दिया गया। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद मिले अपने पहले अवॉर्ड को उन्होंने अपनी मां नीलिमा अजीम और फिल्म के निर्देशक माजिद मजीदि को समर्पित किया। ईशान के लिए उनकी ये फिल्म बेहद खास है। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी पूरी टीम का भी धन्यवाद किया है।
-
ईशान के अवॉर्ड जीतने के दौरान उनकी मां वहीं मौजूद थीं। अवॉर्ड लेने के बाद ईशान ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी मां यहां ऑडियन्स में मौजूद हैं। मैं अपने काम से जो कुछ कमाऊंगा वह हमेशा और सबसे पहले आपको ही समर्पित होगा। मुझे जीवन और कला का उपहार देने के लिए धन्यवाद।
-
'बियॉन्ड द क्लाउड्स' हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में बनी फिल्म है। फिल्म में ईशान के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस मालविका मोहनन हैं।
-
इसके बाद उन्होंने अपने अवॉर्ड को अपनी फिल्म के निर्देशक माजिद मजीदी को समर्पित करते हुए कहा अत्यंत निपुण, अद्भुत और परिपूर्ण व्यक्ति जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे पहला किरदार दिया।
-
ईशान बहुत जल्द फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म धड़क में भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
-
इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। जिसमें फिल्म की ये जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। (All Photos Source: Instagram)
