-
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। फिलहाल, इनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। 'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। शशांक ने फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। शशांक ने बताया है कि इस वक्त 'धड़क' की शूटिंग कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में चल रही है। बॉलीवुड फैन्स के बीच इस वक्त ये तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए खूब शेयर की जा रही हैं। तस्वीरों को देखकर लगता है कि ईशान और जाह्नवी की केमिस्ट्री काफी है। बता दें कि शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में, फैन्स को इस स्टार किड जोड़ी की डेब्यू फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। आइए, जानते हैं ईशान, जाह्नवी और फिल्म से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें। (All Photos: Social Media)
-
ऐसी खबरें थीं कि श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी शूटिंग से ब्रेक लेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
-
ईशान और जाह्नवी की शूटिंग की तस्वीरें पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।
-
कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
-
बता दें कि 'धड़क' हिट मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है।
-
फिल्म 'सैराट' को फिल्म समीक्षकों की जबरदस्त प्रशंसा मिली थी।
-
देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'धड़क' को भी लोग उतना ही पसंद करेंगे।
-
बॉलीवुड फैन्स को शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान कपूर की डेब्यू फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
-
अब तक मीडिया में बाहर आई तस्वीरों से मालूम होता है कि ईशान अपने किरदार में काफी फिट आने वाले हैं।