-
पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रहे हैं।
-
शो के शुरुआत में वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे थे, लेकिन एक हफ्ते बाद ही उनकी पहली पत्नी पायल मलिक को बिग बॉस के घर से एविक्ट होना पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरमान मलिक का असली नाम क्या है।
-
15 दिसंबर 1989 को राजस्थान के अजमेर में जन्में अरमान ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है, क्योंकि उनके पिता वहीं नौकरी करते थे। उनका रियल नेम संदीप वर्मा है।
-
अरमान मलिक ने खुद बताया था कि उन्होंने नाम में बदलाव तब किया था जब वो दिल्ली आए थे। वो यहां की चकाचौंध देखकर हैरान थे। उन्हें अपना संदीप नाम काफी हल्का लगता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम अरमान रख लिया।
-
अरमान जाट फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है और वो मुस्लिम भी नहीं है। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।
-
अरमान मलिक पहले बैंक में नौकरी किया करते थे और पैसे डिपॉजिट करने का काम करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात पायल से हुई थी। 2011 में उन्होंने पायल से कोर्ट मैरिज कर ली।
-
फिर कुछ सालों बाद अरमान का दिल पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका पर आ गया और दोनों ने पायल को बिना बताए शादी कर ली। साल 2018 में उन्होंने कृतिका से दूसरी शादी की।
(Photos Source: @armaan__malik9/instagram)
(यह भी पढ़ें: विशाल पांडे के पेरेंट्स ने मांगा इंसाफ,अरमान मलिक को बताया क्रिमिनल- बिग बॉस ने दी सजा)
