-
एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ में निगेटिव किरदार निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। (Source: @ssrajamouli/twitter)
-
उन्होंने 29 साल की उम्र में फिल्मों और टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से अपना डेब्यू किया था। (Source: @madanapalli_masthi/instagram)
-
इसके बाद उन्हें ‘किंग आर्थर’, ‘पनिशर: वॉर जोन’, ‘द बुक ऑफ एली’,’ द अदर गाय’, ‘थॉर’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों में देखा गया। (Source: Ray Stevenson/Facebook)
-
फिल्मों के अलावा वह ‘वाइकिंग्स’, ‘स्टार वॉर्स’, ‘मेडिकी’, ‘मर्फील लॉ’, ‘रोम’, ‘डेक्सटर’ और ‘क्रॉसिंग लाइंस’ जैसे टीवी सीरीज में भी नजर आए। (Source: Ray Stevenson/Facebook)
-
बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,स्टीवेंसन की कुल संपत्ति 8 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपयों के अनुसार करीब 66 करोड़ रुपए) थी। (Source: Ray Stevenson/Facebook)
-
रे स्टीवेन्सन ने न केवल हॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिसमें से एक भारतीय फिल्म RRR से उन्होंने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर चार्ज किया करते थे। (Source: @RRRMovie/twitter)
-
बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो रे स्टीवेन्सन ने साल 1997 में अमेरिकन एक्ट्रेस रुथ जेम्मेल से शादी की थी। शादी के 8 सालों के बाद उनका साल 2005 में तलाक हो गया। उनके तीन बेटे हैं। (Source: Ray Stevenson/Facebook)
-
स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई 1964 में नॉर्थ के आयरलैंड के लिसबर्न में हुआ था। कुछ दिन बाद वह अपना 59वां जन्मदिन मनाते। उनकी मौत किस वजह से हुई, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। (Source: Ray Stevenson/Facebook)
(यह भी पढ़ें: Slum से निकल Hollywood पहुंची 14 साल की मलीशा खारवा, जानिए कौन है ये लड़की)