-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज करने के बाद अब पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
-
अब दोनों उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। आइरा और नूपुर परिवार सहित उदयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, मेहमान भी शादी के वेन्यू पर पहुंचने लगे हैं।
-
इन सबके बीच आइरा और नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वे उदयपुर में अपने दोस्तों के साथ वर्कआउट करते हुए मस्ती करती नजर आ रही हैं।
-
एक तस्वीर में वे लोग हैंडस्टैंड करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट में आइरा ने एक्सरसाइज और वर्कआउट सेशन के बारे में बताया है। आइरा ने बताया कि उन्होंने मेहमानों और दोस्तों के साथ अपनी शादी के कार्यक्रम की शुरुआत वाइड पुश-अप्स, साइड स्क्वॉट्स, स्क्वॉट एंड प्रेस, और डंकी किक्स करके की।
-
इन फोटोज के अलावा नूपुर और आइरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की है। इसमें आइरा और नूपुर साथ में नजर आ रहे हैं।
-
इन तस्वीरों और वीडियो में आइरा और नूपुर शादी से पहले कोजी और रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। ये तस्वीरें 7 जनवरी को उदयपुर में हुए देर रात के म्यूजिक नाइट की है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त पहुंचे थे।
-
इन तस्वीरों में आइरा नूपुर के साथ कभी डांस करते तो कभी उनकी गोद में बैठे नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों को म्यूजिक के बीट पर झूमते नजर आए।
-
आइरा ने स्टोरी पर एक छोटा सा वेडिंग कार्ड भी शेयर किया है जिसमें सामने ‘I’ और ‘N’ लिखा है। वहीं, कार्ड के अंदर मेहंदी, संगीत और पजामा पार्टी की टाइमिंग और वेन्यू छपा है।
-
वेडिंग कार्ड के मुताबिक, 8 जनवरी को मेहंदी की रस्म तय की गई है, जबकि 9 तारीख को पायजामा पार्टी और संगीत समारोह होगा। नूपुर और आइरा की शादी 10 तारीख को होगी। 13 जनवरी को मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन भी रखा गया है, जिसमें लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स नजर आ सकते हैं।
(Photos Source: @khan.ira/instagram)
(यह भी पढ़ें: 8 Km दौड़कर आइरा खान से शादी करने पहुंचे नूपुर शिखरे, बजाया ढोल, जमकर झूमे)
