-

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्षा से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के दस ओवर के मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलूर को 22 रन से हराकर लगातार सात हार के क्रम को तोड़ दिया। (फोटो: भाषा)
-
बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से दो घंटा और 45 मिनट देर से शुरू हुआ जिसके कारण इसे दस ओवर का कर दिया गया। आरसीबी ने हर्षल पटेल (12 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चाहल (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट पर 106 रन पर रोक दिया। इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। अक्षर पटेल (11 रन पर दो विकेट), अनुरीत सिंह (21 रन पर दो विकेट) और ब्युरेन हेनड्रिक्स (नौ रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम छह विकेट पर 84 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। (फोटो: भाषा)
-
इससे पहले किंग्स इलेवन की टीम सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (12 गेंद पर 31 रन) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 21 रन जुटा सकी। इस जीत के साथ किंग्स इलेवन ने छह मई को बंगसुरु में आरसीबी के खिलाफ मिली 138 रन की करारी हार का बदला भी चुकता कर दिया। प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब की टीम 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। (फोटो: भाषा)
-
आरसीबी के 12 मैचों में पांचवीं हार के बाद 13 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को कप्तान विराट कोहली (नौ गेंद में 19 रन) और गेल ने उम्दा शुरुआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। गेल ने संदीप के पहले ओवर में छक्का और चौका जड़ा जबकि कोहली ने तीसरे ओवर में अनुरीत सिंह पर दो चौके और एक छक्का मारा। कोहली हालांकि अनुरीत के इसी ओवर में गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। गेल भी इसके बाद संदीप की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे। उन्होने 14 गेंद में 17 रन बनाए। (फोटो: भाषा)
-
मनदीप ने आते ही चौका जड़ा और फिर रिषि धवन की गेंद पर एक रन के साथ 5.1 ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए। मनदीप ने अक्षर पर चौका जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने इसी ओवर में एबी डिविलियर्स (10) को शार्ट फाइन लेग पर हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराके आरसीबी को तीसरा झटका दिया। आरसीबी को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी लेकिन टीम 15 रन ही जोड़ पाई। हेनड्रिक्स ने दिनेश कार्तिक (2) को लांग आन पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया जबकि मनदीप भी अक्षर की गेंद को मिलर के हाथों में खेल गए जिससे टीम की रही सही उम्मीद भी टूट गई। (फोटो: भाषा)
-
कोहली के आउट होने के बाद अंतिम सात ओवर में सिर्फ तीन चौके लगे जो आरसीबी की हार की मुख्य वजह रहा। टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को साहा ने तूफानी शुरूआत दिलाई। साहा ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क (20 रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अगले ओवर में श्रीनाथ अरविंद पर तीन चौके और एक छक्का मारा। साहा हालांकि डेविड वाइसी (17 रन पर एक विकेट) के अगले ओवर की पहली गेंद को हवा में लहरा गए और मिड आन पर मनदीप सिंह ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। ग्लेन मैक्सवेल (10 गेंद पर 10 रन) लय में नहीं दिखे। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (11) ने अरविंद की गेंद को लांग आफ पर छह रन के लिए भेजा। अरविंद ने दो ओवर में 31 रन खर्च किए। (फोटो स्रोत: बीसीसीआई/आईपीएल)