-
जेनिफर ने 12 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम
-
जेनिफर विन्गेट ने अपने ऑन एयर सीरियल में कई बोल्ड लुक्स दिए हैं, उनमे से एक की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।
-
जेनिफर ने सबसे पहले शक्का लाका बूम-बूम से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके साथ ही कुसुम नामक सीरियल में भी वो काम कर रही थी।
-
जेनिफर कई रियलिटी शो में होस्ट भी रही हैं, उन्होंने देख इंडिया देख, लाफ्टर के फटके, जरा नच के दिखा, कॉमेडी का महा मुकाबला आदि शो में बतौर होस्ट काम किया है।
-
टेलीविजन इंडस्ट्री में काम के साथ वो फिल्मों में भी लगतार अपनी भूमिका निभाती जा रही थी। 'अकेले हम' उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद वो राजा की आएगी बारात में भी एक स्कूल के बच्चे के किरदार में थी।
-
जेनिफर ने 2012 में करण सिंह गरोवर के साथ शादी की थी, इसके बाद 2014 में वो अलग हो गए थे।
-
जेनिफर को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। फिलहाल वो सोनी चैनल के सीरियल बेहद में थ्रिलर रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। वो योग करना भी बेहद पसंद करती हैं
-
जेनिफर अपने पेट से बहुत प्यार करती हैं, वो उसे अपने बच्चे की तरह रखती हैं।