-

कहने को भले ही बॉलीवुड स्टार्स वैल एजुकेटिड और वीवीवीआई श्रेणी में आने वाले हाईक्लास वाले सेलिब्रिटी हैं, लेकिन थोड़ा बहुत अंधविश्वास में भरोसा ये भी रखते हैं। इस बात का पता इनकी गाड़ियों के नंबर्स से चलता है। बता दें कि जब भी आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको गाड़ी का नंबर आरटीओ की ओर से दिया प्रोवाइड किया जाता है, लेकिन वहीं अगर आप अपना पसंदीदा नंबर चाहते हैं तो आपको एस्ट्रा पे करना पड़ता है। जैसा कि कई जानी-मानी हस्तियां करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे किन्हीं नंबरों को अपना लकी मानते हैं। देखिए बॉलीवुड के स्टार्स भी इसी अंधविश्वास के चलते ऐसा करते हैं। जानिए, कौन-कौन स्टार्स हैं, जो अंधविश्वास के चलते अपनी गाड़ी लकी नंबर गाड़ी पर डलवाते हैं।
-
किंग खान जो भी कार खरीददे हैं वे अपना लकी नंबर 555 ही लेते हैं। क्योंकि वे 555 को अपना लकी चार्म मानते हैं। बॉलीवुड के बादशाह की हर गाड़ी पर स्पेशल सीरीज का नंबर 555 ही नजर आता है। यहां तक कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्म के उनके बाइक वाले पोस्टर में जो बाइक है उसकी नंबर प्लेट भी इसी सीरीज का था।
शाहिद कपूर को नंबर 7 से गहरा लगाव है। यही वजह है कि उन्होंने अपने करियर में कई गाड़ियां बदलीं पर किसी का नंबर नहीं बदला। आप इन तस्वीरों में उनकी गाड़ियों के नंबर प्लेट को ध्यान से देखिये तो आप मानेंगे कि वे भी अंधविश्वास में भरोसा करते हैं। हाल ही में शाहिद ने एक ब्लैक रंग की कार ली है, जिसका नंबर है (MH 02 EH 7000)। बता दें कि यह नंबर आपको नीचे की सभी कारों में दिखने वाला है। इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस बात में यकीं रखते हैं। अमिताभ की जन्म दिनांक 11 है, जिसका जोड़ 2 होता है। 11 और दो को अमिताभ बहुत महत्व देते हैं। उनकी कुछ कार के नंबर 1100 या 1010 है। इसका जोड़ दो ही आता है। वे अपनी कार और बाइक्स में इस नंबर को खास तौर से इनक्लूड कराते हैं। सलमान खान का जन्म 27 तारीख को हुआ है। वे इस तारीख को अपने लिए 'लकी' मानते हैं। उनकी कार का नंबर 2727 होता है या फिर कुल योग 9 होता है। इसलिए वे भी किंग खान और बिग बी की तरह अपनी कार और बाइक्स में 2727 को ही डलवाते हैं। वे ब्रासलेट को भी अपना लकी चार्म मानते हैं। रणबीर कपूर को आठ नंबर से काफी लगाव है। उनकी मम्मी नीतू सिंह का जन्म 8 तारीख को हुआ। इसलिए रणबीर की कार का नंबर '8' या '8000' होता है। उनके पास जितनी भी कारें और बाइक्स हैं सब पर आपको यही नंबर मिलेगा। अंधविश्वास में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी यकीन करते हैं। वे 4545 को अपना वकी नंबर मानते हैं, जिसका जोड़ 9 होता है। इसलिए उनकी लगभग हर कार पर यही नंबर देखने को मिलता है। -
इसी तरह रितेश देशमुख की लगभग हर कार का नंबर 1 है।