-
पति गोल्डी बहल और बेटे रनवीर के साथ सोनाली बेंद्रे भी अराध्या का जन्मदिन मनाने पहुंचीं। गोल्डी बहल और अभिषेक बच्चन काफी गहरे दोस्त हैं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
एक्ट्रेस तारा शर्मा सलूजा अपने बेटों काई और जेल के साथ प्रतीक्षा पहुंचीं। उन्होंने अभिषेक साथ फोटो खिंचवाई और अपने फैंस के साथ शेयर भी की। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ हनी भगनानी, धीरज और वंश ने पार्टी में इस अंदाज में फोटो क्लिक कराया। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
शिल्पा शेट्टी वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में प्रतीक्षा पहुंचीं। उनके साथ पति राज कुंद्रा और बेटा वियान भी अराध्या को विश करने आए थे। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
रवीना टंडन ने पार्टी में अपने बच्चों- राशा और रणबीरवर्धन के साथ भी फोटो खिंचवाए। आमतौर पर रवीना अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखती हैं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
अराध्या का बर्थ-डे सेलेब्रेट करने के लिए उनकी बुआ श्वेता नंदा भी आई हुई थीं। श्वेता काफी देर तक अराध्या के बर्थ-डे बैश की तैयारियों में बिजी रहीं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन दामाद कुणाल कपूर की कार में बैठकर प्रतीक्षा पहुंचे। 'रंग दे बसंती' फेम कुणाल की शादी बिगबी की भतीजी से हुई है। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
मम्मी ऐश्वर्या के साथ पिंक ड्रेस में अराध्या 'प्रतीक्षा' पहुंचीं। अमिताभ बच्चन ने इसी बंगले में अपनी पोती के लिए पार्टी का इंतजाम किया था। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
ऐश्वर्या राय की गोद में बैठकर कार के बाहर देखतीं अराध्या। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
अभिषेक बच्चन के साथ एक्ट्रेस तारा शर्मा सलूजा। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
प्रतीक्षा में बर्थ-डे बैश हो और मीडिया न पहुंचे, ऐसा तो हो नहीं सकता। बच्चन फैमिली हमेशा मीडिया का ख्याल रखने के लिए जानी जाती है। अमिताभ बच्चन ने कई बार मीडियापर्सन की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
पति गोल्डी बहल और बेटे रनवीर के साथ सोनाली बेंद्रे भी अराध्या का जन्मदिन मनाने पहुंचीं। गोल्डी बहल और अभिषेक बच्चन काफी गहरे दोस्त हैं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
अराध्या की बर्थ-डे पार्टी में अभिषेक बच्चन के साथ रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी। (फोटो-वरिंदर चावला)