-

अलाना पांडे की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 15 मार्च को शुरू हुआ था। मुंबई में ग्रैंड तरीके से सारी रस्में और शादी हुई। अलाना चंकी के भाई चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी हैं। उनके संगीत और हल्दी समारोह से कुछ तस्वीरें देखने के लिए स्क्रॉल करें।
-
अलाना पांडे ने 16 मार्च को यूएस-बेस्ड इवोर मैक्रे के साथ शादी की। (फोटो: डीन पांडे / इंस्टाग्राम)
-
अलाना की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। (फोटो: डीन पांडे / इंस्टाग्राम)
-
अनन्या पांडे ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें अलाना और इवोर मैक्रे की हल्दी की रस्म हो रही है। (फोटो: अनन्या पांडे/इंस्टाग्राम)
-
अनन्या पांडे ने शेयर किया अलाना के संगीत में अपना लुक (Photo: Ananya Panday/Instagram)
-
अनन्या पांडे ने 16 मार्च की शाम पीले रंग की पोशाक पहनी थी। (Photo: Varinder Chawla)
-
सुहाना खान अलाना की शादी के फंक्शन में सिल्वर सिक्वेंस वाली साड़ी पहने पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Photo: Varinder Chawla)
-
फंक्शन की तस्वीरों में गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे शामिल हैं। (Photo: Shabinaa/Instagram)
-
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी भी इस शादी के फंक्शन में शामिल हुईं (Photo: Varinder Chawla)
-
किम शर्मा ने ग्रैंड गेट-टुगेदर की तस्वीरें पोस्ट कीं।(Photo: Kim Sharma/Instagram)
-
किम शर्मा ने इवेंट में शिबानी अख्तर और डीनो मोरिया के साथ पोज दिया। (फोटो: किम शर्मा/इंस्टाग्राम)
-
तनीषा मुखर्जी ने अलाना पांडे के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में शिरकत की। (फोटो: तनीषा मुखर्जी/इंस्टाग्राम)
-
-
शादी के इस जश्न में पांडेय परिवार ने खूब एन्जॉय किया (फोटो: यूलिया वंतूर/इंस्टाग्राम)