-
पिछले काफी दिनों से साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन चल रहा है। बुधवार को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। फिल्म के सभी मुख्य कलाकार जिनमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, चंकी पांडे और कृति खरबंदा शामिल हैं, मुंबई के बोरिवली स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़े और फिर यह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आइए डालते हैं नजर इस प्रमोशन स्पेशल ट्रेन के अंदर हाउसफुल 4 की टीम की मस्ती पर एक नजर। (ALL PICS: INDIAN EXPRESS)
-
हाउसफुल 4 पहली ऐसी फिल्म है जिसने प्रमोशन के लिए पूरी ट्रेन को बुक की है। दरअसल हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों से प्रमोशनल एक्टिविटी को मंजूरी दी है। इस खास मकसद की ट्रेन को प्रमोशन ऑन व्हील्स नाम दिया गया है।
-
इस खास ट्रेन में हाउसफुल 4 की पूरी कास्ट ने मीडिया से बातचीत के साथ में खूब मस्ती भी की।
-
प्रमोशन ऑन व्हील्स की शुरुआत के लिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।
-
फॉक्स स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने ट्रेन के रवाना होने से पहले कहा कि इस तरह से प्रमोशन करना फिल्म की कास्ट के लिए बेहद मजेदार है।
-
आईआरसीटीसी द्वारा जारी किये गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि ये ट्रेन कई राज्यों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
-
हाउसफुल 4 फरहद सामजी द्वारा निर्देशित हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
