-
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल सीजन 11 अपने टैलेंटेड प्रतिभागियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस शो में सितारों से सजे जजों के पैनल में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, और विशाल ददलानी जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। इस साल इंडियन आइडल की थीम है, 'एक देश एक आवाज़', जो आम विचारधारा से हटकर सही मायनों में देश की विविधता का जश्न मना रहा है। इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन 11 में जवां दिलों की धड़कन वरुण धवन और खूबसूरत श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर को प्रमोट करने पहुंचे। शो के स्टेज पर वरुण धवन संग सिंगर कक्कड़ ने रोमांटिक डांस किया। (All Pics- Jansatta)
इंडियन आइडल के मंच पर जैसे ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता वरुण धवन पहुंचे तो फैंस ने उनका वीडी कहकर जोर से स्वागत किया। वरुण ने डांस और नेहा ने एक गाना गाकर माहौल को और मनोरंजक बना दिया। रिएयलिटी शो की स्टेज पर वरुण और नेहा ने उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर के नए गाने 'गर्मी' पर भी एक जोरदार परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं, आदित्य नारायण ने वरुण धवन और विशाल ददलानी को भी अपने साथ हुक स्टेप करने के लिए राजी कर लिया और फिर तीनों ने मिलकर इस गाने पर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। -
शो के कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी के गाने को सुन श्रद्धा कपूर सहित सभी मेहमान काफी इमोशनल नजर आए।
-
इंडियन आइडल के मंच पर वरुण और विशाल ददलानी की मस्ती।