-
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का 76वां संस्करण फ्रांस में 16-27 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में कई सारी एक्ट्रेसेस शानदार लुक में फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरते नजर आ रही हैं। वहीं बॉलीवुड के अलावा इस साल कई इंडियन सेलेब्स भी इस इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। तो चलिए देखते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन किस भारतीय सेलेब ने कान्स के रेड कार्पेट किस अंदाज में अपना जलवा बिखेरा।
-
Diana Penty
डायना पेंटी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट पहनीं थी। (Source: Diana Penty/instagram) -
Urvashi Rautela
कान्स के चौथे दिन उर्वशी रौतेला ऑरेंज कलर की खूबसूरत गाउन में नजर आईं। इस आउटफिट में वह हसीन और और अट्रैक्टिव लग रही हैं। (Source: Urvashi Rautela/instagram) -
Khushboo Sundar
साउथ इंडियन एक्ट्रेस खुशबू सुंदर विदेशी मंच पर पारंपरिक लिबास में नजर आईं। कान्स के रेड कार्पेट पर खुशबू ने कांजीवरम साड़ी में हमारे देश की संस्कृति को प्रमोट किया। (Source: Khushboo Sundar/instagram) -
Aman Gupta
शार्क टैंक इंडिया’ के जज और ‘बोट’ के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया डागर के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। (Source: Aman Gupta/instagram) -
इस दौरान अमन ने जहां जौधपुरी सूट पहना था तो वहीं उनकी पत्नी ने सफेद चमकदार गाउन पहना था। (Source: Aman Gupta/instagram)
-
Dolly Singh
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह ने कान्स फेस्टिवल 2023 के चौथे दिन रेड कॉर्पेट पर अपना स्टाइल दिखाया है। (Source: @socialketchup/instagram) -
डॉली ने रेड कॉर्पेट डेब्यू के लिए अबू जानी-संदीप खोसला का एक विंटेज क्लेक्शन आउटफिट कैरी किया था। डोली के कान्स आउटफिट पर ब्लाउज से लेकर फ्लेयर्ड स्कर्ट पर कई मोती लगे हुए थे। (Source: @socialketchup/instagram)
(यह भी पढ़ें: Cannes 2023 के तीसरे दिन इस लुक में नजर आए इंडियन सेलेब्स, किसी ने जीता दिल तो कोई हुआ ट्रोल)
