-
देश की फेमस बास्केटबॉल स्टार और इंडियन नेटबॉल की पूर्व कप्तान प्राची तेहलान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल इस बार चर्चा उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि उनकी तस्वीरों को लेकर हो रही है। बास्केटबॉल को अलविदा कह एक्टिंग की दुनिया में आने वालीं प्राची तेहलान की तस्वीरों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस अपनी फेवरेट प्लेयर का नया अंदाज देख काफी एक्साइटेड हैं। ऐसा उनके कमेंट्स देख कहा जा सकता है। आइए डालते हैं नजर प्राची तेहलान की वायरल हो रहीं खूबसूरत तस्वीरों पर (All Pics: Prachi Tehlan Instagram):
-
2010 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में प्राची ने इंडियन नेटबॉल टीम की कप्तानी भी की थी।
-
अपने खेल करियर में प्राची ने तमाम मेडल्स जीते हैं। उन्हें 54वें नेशनल गेम्स में गोल्ड और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल मिला था।
-
प्राची ने अपने उभरते हुए करियर पर अचानक ब्रेक लगा दिया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को कम मिलने वाले मौकों का हवाला देते हुए खेलना बंद कर दिया और एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया।
-
प्राची ने स्टार प्लस के शो 'दिया और बाती हम' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया। इसके बाद वह सीरियल 'इक्यावन' में लीड भूमिका निभाती दिखीं।
-
टीवी सीरियल्स के अलावा प्राची ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
-
इन दिनों प्राची मलयालम फिल्म 'ममंगम' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार ममूटी दिखेंगे। फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होने वाली है।