-
‘इंडियन 2’ साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है। यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
-
एस. शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन एक पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सेनपति की भूमिका निभा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और एसजे सूर्या सहित कई कलाकार हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस क्या है।
-
कमल हासन
इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कमल हासन ने 150 करोड़ रुपये की फीस ली है। -
सिद्धार्थ
इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने इस फिल्म से 4 करोड़ रुपये कमाए हैं। -
रकुल प्रीत सिंह
‘इंडियन 2’ में काम करने के लिए रकुल प्रीत सिंह ने मेकर्स से करीब 2 करोड़ रुपये वसूले हैं। -
शंकर
डायरेक्टर शंकर को खुद इस फिल्म में अपने काम के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये मिले थे।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: Indian 2 की शूटिंग पूरी करने से पहले ही दुनिया छोड़कर चले गए थे ये एक्टर्स, जानिए फिल्म में कैसे दिखी उनकी मौजूदगी?)
