-
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने बुधवार को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 77 रन की बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बांग्लदेश के मंसूबों पर पानी फेर दिया। धवन ने 73 गेंद पर दस चौकों की मदद से 75 रन बनाए जबकि धोनी ने 77 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। (फोटो: एपी)
-
भारतीय कप्तान ने अंबाती रायुडु के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। सुरेश रैना ने आखिर में 21 गेंद पर 38 रन बनाकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत का स्कोर छह विकेट पर 317 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में दबाव में आ गई। ऐसे में नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उसकी परेशानी और बढ़ गई और पूरी टीम 47 ओवर में 240 रन पर आउट हो गई। (फोटो: एपी)
-
रैना भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 45 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि धवल कुलकर्णी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस हार से बांग्लादेश का अपनी सरजमीं पर लगातार दस जीत करने के अभियान पर भी विराम लग गया। उसने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही नाम पर कर दी थी। पिछले मैचों से सबक लेकर भारतीय बल्लेबाज मुस्तफीजुर की कटर के सामने सतर्क दिखे। बांग्लादेश को पहली सफलता हालांकि बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ही दिलाई। रोहित शर्मा ने उन पर ढीला शाट खेलकर विकेटकीपर को कैच दे दिया। सीरीज में तीसरी बार मुस्तफीजुर ने रोहित को अपना शिकार बनाया। (फोटो: एपी)
-
इससे रन गति धीमी पड़ गई जिसका बल्लेबाजों पर दबाव बना। विराट कोहली ऐसे में शाकिब अल हसन की गेंद पर स्लाग स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए जिससे धवन के साथ उनकी 75 रन की साझेदारी भी टूट गई। धोनी फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने नासिर हुसैन की दो ढीली गेंदों को चौके और छक्के लिए भेजा, लेकिन तभी धवन आउट हो गए। (फोटो: एपी)
-
मुर्तजा ने उन्हें पवेलियन भेजा लेकिन इसका श्रेय नासिर को जाता है जिन्होंने मिडविकेट पर बेहतरीन कैच लपका। पहले दो मैचों में बल्लेबाजी पावरप्ले और मुस्तफीजुर का दूसरा स्पैल भारत के लिए घातक साबित हुआ था। पावरप्ले में भले ही 29 रन बने लेकिन कोई विकेट नहीं गिरा। मुस्तफीजुर ने दूसरे स्पैल में दो ओवर किए और आठ रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। (फोटो: एपी)
-
धोनी ने इस बीच चौथे नंबर पर खेलते हुए 1000 रन पूरे किए। इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपना 59वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। रायुडु का हालांकि भाग्य ने साथ नहीं दिया। जब वह मजबूती से अर्धशतक की तरफ से बढ़ रहे थे तब अंपायर ने उन्हें मुर्तजा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया। मुर्तजा ने अगले ओवर में धीमी लेग कटर से धोनी को चकमा दिया और वह मिडविकेट पर खड़े मुस्तफीजुर को कैच दे बैठे। भारतीय कप्तान की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है। रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। मुस्तफीजुर ने रैना को बोल्ड करके अपना दूसरा विकेट लिया। (फोटो: एपी)
-
अक्षर पटेल दस रन बनाकर नाटआउट रहे। इसके बाद बड़े लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में तमीम इकबाल को एलबीडब्लू आउट किया और फिर सरकार को धीमी गेंद पर झांसा देकर मिडआन पर कैच कराया। सरकार ने इससे पहले कुछ करारे शाट जमाए। उन्होंने बिन्नी और कुलकर्णी की गेंदों पर छक्के जड़कर सातवें ओवर में स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया था। (फोटो: एपी)
-
मुशफिकर रहीम रैना की लेंथ का सही अनुमान नहीं लगा पाए और धोनी ने बेहतरीन कैच लिया। अक्षर पटेल ने इसके बाद लिट्टन दास की एकाग्रता भंग करके उन्हें सीधी गेंद पर बोल्ड किया। बांग्लादेश को शाकिब अल हसन से उम्मीद थी लेकिन रैना ने उन्हें हवा में शाट खेलने के लिए मजबूर किया। (फोटो: एपी)
-
स्कोर बोर्ड </br><br/> भारत: रोहित शर्मा का लिट्टन दास बो मुस्तफीजुर रहमान 29, शिखर धवन का नासिर हुसैन बो मशरेफी मुर्तजा 75, विराट कोहली बो शाकिब अल हसन 25, महेंद्र सिंह धोनी का मुस्तफीजुर बो मशरेफी मुर्तजा 69, अंबाती रायुडु का लिट्टन दास बो मशरेफी मुर्तजा 44, सुरेश रैना बो मुस्तफीजुर रहमान 38, स्टुअर्ट बिन्नी नाटआउट 17, अक्षर पटेल नाटआुट 10, अतिरिक्त 10, कुल (छह विकेट पर) 317 रन। </br><br/> विकेट पतन : 1-39, 2-114, 3-158, 4-251, 5-268, 6-301 गेंदबाजी: मुस्तफीजुर रहमान 10-0-57-2, मशरेफी मुर्तजा 10-0-76-3, अराफात सनी 6-0-42-0, रुबेल हुसैन 9-0-75-0, नासिर हुसैन 6-0-27-0, शाकिब अल हसन 9-1-33-1 </br><br/> बांग्लादेश: तमीम इकबाल पगबाधा बो कुलकर्णी 5, सौम्या सरकार का अश्विन बो कुलकर्णी 40, लिट्टन दास बो पटेल 34, मुशफिकुर रहीम का धोनी बो रैना 24, शाकिब अल हसन का कुलकर्णी बो रैना 20, शब्बीर रहमान बो बिन्नी 43, नासिर हुसैन का रायुडु बो अश्विन 32, मशरेफी मुर्तजा बो अश्विन 0, अराफात सन्नी नाटआउट 14, रुबेल हुसैन का पटेल बो रैना 2, मुस्तफीजुर रहमान पगबाधा बो रायुडु, अतिरिक्त 17, कुल (47 ओवर में) 240 रन। </br><br/> विकेट पतन : 1-8, 2-62, 3-112, 4-118, 5-148, 6-197, 7-205, 8-216, 9-222 गेंदबाजी: बिन्नी 6-0-41-1, कुलकर्णी 8-0-34-2, उमेश यादव 4-0-33-0, अश्विन 10-1-35-2, पटेल 9-1-44-1, रैना 8-0-45-3, रायुडु 2-1-5-1 (फोटो: एपी)
