-
India Couture Week 2018: पिछले दिनों कंगना रनौत आदिशक्ति आश्रम में नजर आई थीं। कंगना इस दौरान भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने पहुंची थीं। इसके चलते उनकी कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें वह शिवलिंग पर दूध चढ़ाती दिखाई दी थीं। अब कंगना की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह एक शो में रैंप-वॉक करती दिखाई दीं। दरअसल, कंगना India Couture Week 2018 में पहुंची थी। एक्ट्रेस ने यहां डिजाइनर अंजू मोदी के लिए अपनी हाजिरी दी। 'क्वीन' एक्ट्रेस इस दौरान रैंप पर वॉक करते हुए क्वीन जैसी ही लग रही थीं। कंगना ने इस शो में हेवी-फ्लॉरल गाउन पहना था, जिसका बैक मेहरून रंग का था। इससे पहले कंगना की कई सारी ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वह कूल कलर और लाइट वेट कॉर्टन साड़ी पहने नजर आई थीं। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) देखें तस्वीरें
-
रैंप पर जलवा बिखेरतीं एक्ट्रेस कंगना
-
एक्ट्रेस कंगना डिजाइनर अंजू मोदी के लिए रैंप पर वॉक की।
-
एक्ट्रेस ने हेवी-फ्लॉरल गाउन पहना था, जिसका बैक मेहरून रंग का था।
-
कंगना इस दौरान बहुत सुंदर लग रही थीं।
-
इससे पहले कोयंबटूर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत
-
यहां एक्ट्रेस ने आदिशक्ति आश्रम में ध्यानलिंगा के दर्शन किए
-
ध्यान अर्चना करतीं कंगना
-
बच्चों के साथ खेलते हुए एक्ट्रेस कंगना
-
स्काई ब्लू साड़ी में कंगना
-
कगंना रनौत जल्द ही अपनी अपकिंग फिल्म मणिकर्णिका में नजर आने वाली हैं।
-
एक्ट्रेस इस फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं।
-
यह एक पीरियोडिक फिल्म है।
