-

Imtiaz Ali Love Life: इम्तियाज अली बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक हैं। उनके नाम पर जब वी मेट से लेकर तमाशा तक जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं। अपनी फिल्मों में कुछ हटकर लव एंगल दिखाने वाले इम्तियाज की अपनी लव लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग है। आइए डालते हैं एक नजर:
-
इम्तियाज अली ने साल 1995 में गर्लफ्रेंड प्रीति से शादी रचाई थी। इस इंटर रिलीजन मैरिज में इम्तियाज को दिक्कतें तो आईं लेकिन उन्होंने अपने प्यार को मुकम्मल कर लिया था।
-
प्रीति अली से शादी में इम्तियाज अली को एक बेटी हुईं जिनका नाम उन्होंने इदा रखा है। साल 2012 में इम्तियाज और प्रीति का तलाक हो गया। (यह भी पढ़ें- धर्म की दीवार तोड़ इन 6 डायरेक्टर्स ने रचाई शादी, कुछ का हुआ तलाक तो कुछ आज भी हैं साथ)
-
तलाक के बाद इम्तियाज अली का नाम जुड़ा ऑस्ट्रेलियन सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड संग। हालांकि इस रिश्ते पर इम्तियाज की तरफ से कभी कोई हामी नहीं आई।
-
खैर, तलाक के बाद भी इम्तियाज के अपनी पूर्व पत्नी प्रीति से हमेशा अच्छे रिश्ते रहे। इस बात पर मुहर लगी साल 2020 में।
-
जब कोरोना की पहली लहर में देशव्यापी लॉकडाउन लगा तब इम्तियाज एक बार फिर से अपनी पत्नी के साथ रहने लगे। तब उन्होंने अपनी बेटी ईदा को भी अमेरिका से अपने पास बुला लिया था।
-
तस्वीरें इम्तियाज अली के इंस्टाग्राम अकाउंट और सोशल मीडिया से ली गई हैं।