
डॉयरेक्टर इम्तियाज अली के बर्थडे सेलिब्रेशन में शाहरुख खान शामिल हुए। फिलहाल शाहरुख अपनी अपकमिंग फिेल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने ही डॉयरेक्ट किया है। इस तरह से इम्तियाज का यह बर्थडे सेलिब्रेशन इन दोनों के लिए बहुत खास था। शाहरुख के हाव-भाव से लग रहा था कि वह इम्तियाज की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। लेकिन हम इम्तियाज की इस पार्टी में जब हैरी मेट सेजल की हीरोइन अनुष्का शर्मा को नहीं देख पाए। हांलाकि, अनुष्का ने पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करके इम्तियाज का बर्थडे को सेलिब्रेट कर दिया था। फिर भी हमें इस बात पर आश्चर्य तो हुआ कि हैरी की सेजल कहां गायब है। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
शाहरुख खान इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। फिल्म के तीन मिनी ट्रेलर अब तक रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें शाहरुख फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की अनुष्का शर्मा के साथ यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले वह फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में अनुष्का के साथ नजर आ चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
इम्तियाज की इस बर्थडे पार्टी ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर इम्तियाज को कैजुअल लुक में देखा गया। उन्होंने नीले रंग की जींस और शर्ट पहनी हुई थी। कुछ भी हो इम्तियाज इन कपड़ों में अच्छे लग रहे थे। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
रणबीर कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुए। बता दें कि रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस जल्द ही रिलीज होने वाली है। वह फिलहाल राजकुमार हिरानी के डॉयरेक्शन में बन रही संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म में काम कर रहे हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
आलिया ने भी इम्तियाज की पार्टी में शिरकत किया। बता दें कि आलिया भी इम्तियाज की एक फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म की नाम 'हाईवे' है। इसमें आलिया के अपोजिट रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
दीपिका पादुकोण ने इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में काम किया था। इसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर थे। दीपिका भी इस पार्टी में शामिल हुईं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
उपेन पटेल को भी इम्तियाज की पार्टी में देखा गया। बता दें कि उपेन बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)