
बॉलीवुड स्टार इमरान खान अपनी फैमिली के साथ कुछ पूल मस्ती करते नजर आए। ये तस्वीरें उनकी वाइफ अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। -
पूरी फैमिली ने साथ मिलकर पूल गेम खेसे। इस बीच इन्हें सेल्फी लेने की फुरसत भी मिल ही गई।
-
स्विम सूट पहने इमरान की छोटी सी प्यारी बेटी।
-
इमरान की वाइफ अवंतिका इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं। वो अकसर ही अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
पापा एंड बेटी लव
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अवंतिका ने लिखा। जब पापा सेट का कोई प्रॉप घर लाते हैं, वो खिलौना बन जाता है।