-

Mayuri Deshmukh: टीवी सीरियल इमली (Imlie) पिछले कई महीनों से टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है। सीरियल में मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा लोगों का दिल जीत रही हैं मयूरी देशमुख। पर्दे पर हंसमुख से किरदार निभाने वालीं मयूरी की निजी जिंदगी काफी डिस्टर्ब रही है।
-
मयूरी देशमुख ने डेंटिस्ट का कोर्स किया है। हालांकि बाद में एक्टिंग की तरफ उनका रुझान बढ़ा और वह एक्ट्रेस बन गईं।
-
मूल रूप से महाराष्ट्र में जन्मीं मयूरी देशमुख ने साल 2016 में मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे संग शादी रचाई थी। शादी के बाद मयूरी खुशहाल जिंदगी जी रही थीं।
-
अचानक 2020 में मयूरी की जिंदगी में भूचाल आया। आशुतोष भाकरे की मानसिक स्थिति ऐसी बनी कि उन्होंने सुसाइड कर लिया। इस हादसे ने मयूरी को अंदर तक हिला दिया।
-
मयूरी ने काफी धैर्य और समझदारी से खुद को इस त्रासदी से संभाला और इस गम को भुलाने के लिए खुद को काम में बिजी कर लिया।
-
मयूरी टीवी सीरियल इमली का हिस्सा बनीं। सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाकर भी वह लाखों घरों में पसंद की जाने लगीं।
-
मयूरी ने नाना पाटेकर के साथ ‘डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे’ नाम की बेहतरीन फिल्म की है।
-
Photos: Mayuri Deshmukh Instagram