-
टीवी एक्ट्रेस सौम्या सारस्वत इन दिनों ‘इमली’ सीरियल में नजर आ रही हैं। इस शो में वह किया नाम का किरदार निभा रही हैं। इस शो में उनके काम को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदकारी और ग्लैमर से जान डाल दी है। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
इन सबके बीच सौम्या ने अपने स्ट्रागल के दिनों को याद करते हुए कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बाताय कि उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की थी। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया उनके पैरेंट्स उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे। एक्ट्रेस ने बताया, “मेरे मां-बाप मेरे एक्टिंग करने के खिलाफ थे। वो चाहते थे कि मैं कोई रेगुलर जॉब करूं।” (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
सौम्या ने कहा, “क्योंकि मैं अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर मुंबई आई थी, इसलिए उनसे पैसे भी नहीं लेती थी। जब मैंने शुरुआत की थी, तो मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं बैकग्राउंड डांस करके गुजारा कर रही थी।” (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि खर्च चलाने के लिए वो म्यूजिकल थिएटर्स, डांस, असिस्टेंट कोरियाग्राफ का भी काम करती थी, लेकिन फिर भी कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ा था। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
सौम्या ने कहा कि वो काफी वक्त तक पीजी में भी रहीं, लेकिन शहर बहुत ज्यादा महंगा है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो डांसिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन चीजें उस तरह से नहीं हो पाईं जैसी उनकी इच्छा थी। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यहां उन्हें कुछ अच्छे लोग भी मिले जिन्होंने उनकी मदद की। उन्होंने अपने करियर बनाने के लिए कई ऑडिशन दिए, तब जाकर उन्हें एक एड में काम करने का मौका मिला। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
-
एड में काम करने के बाद सौम्या को एक्ट्रेस बनने का ऑफर मिला और अब वह एक्ट्रेस बनकर खुश हैं। बता दें, सौम्या ‘इमली’ से पहले ‘पिशाचनी’ शो में नजर आ चुकी हैं। (Source: @saumyasaraswatt/instagram)
