-
टीवी शो ‘इमली’ में लीड किरदार निभाकर घर-घर में छाईं और फिर बिग बॉस की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनकर चर्चा में रहीं सुंबुल तौकीर अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में सुंबुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंबुल तौकीर के पिता दोबारा शादी करने वाले हैं। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान ने अपने परिवार की खुशी के लिए दूसरी शादी करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 साल की सुंबुल के पिता अगले हफ्ते शादी करने जा रहे हैं। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबुल और उनकी छोटी बहन सानिया ने अपने पिता को दूसरी शादी के लिए मनाया है। शादी को लेकर सुंबुल और उनकी छोटी बहन काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
सुंबुल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब छह साल की थीं, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। तब से लेकर अब तक उनके पिता तौकीर हसन ने उन्हें और उनकी छोटी बहन सानिया को अकेले ही पाला है। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
बता दें, तौकीर हसन खान एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा भी हैं। जब सुंबुल बिग बॉस में गई थीं तब वह भी लाइमलाइट में आ गए थे। वह अपनी कविताओं की वहज से शो में छा गए थे। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
बात करें तौकीर खान की होने वाली वाइफ और सुम्बुल की नई अम्मी की तो उनका नाम निलोफर है। निलोफर तलाकशुदा हैं और उनकी पहली शादी से एक बेटी भी है जिसका नाम इजरा है। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
पिता की शादी को लेकर सुंबुल कहा, हाम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे पापा की वाइफ के साथ हमारी नईं बहन भी घर में आएगी। हमारे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने इस शादी को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं उनकी आभारी हूं। (Source: @papatouqeer/instagram)
-
बात करें सुंबुल तौकीर के करियर की तो उन्होंने साल 2013 के शो ‘जोधा अकबर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 2018 में उन्हें ‘चंद्रगुप्त’ में देखा गया। साल 2020 में उन्होंने टीवी शो ‘इमली’ में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद वह 2022 में ‘बिग बॉस 16’ में नजर आई थीं। (Source: @papatouqeer/instagram)
(यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से नीतीश कुमार तक, AI के मुताबिक बचपन में ऐसे दिखते ये 10 मुख्यमंत्री)
