-
टीवी पर कई ऐसे शो आते हैं जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। इन टीवी शो की टीआरपी (TV Show TRP) भी अच्छी रहती है लेकिन इसके बावजूद इन्हें आईएमडीबी (IMDb) में अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाती है। लोगों के चहेते कई डेली सोप (Daily Soap) की हालत तो यह है कि उन्हें आईएमडीबी पर 2.5 की भी रेटिंग (IMDb Rating) नहीं मिल सकी है। इनमें से कई टीवी शो बंद हो चुके हैं तो कई अभी ऑन एयर हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो की बात करें तो यह 13 साल से चल रहा है और दर्शक काफी पसंद भी करते हैं लेकिन आईएमडीबी पर इस शो को महज 2.2 की रेटिंग मिली है।
-
Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य को भी ऑडियंस पसंद करती है लेकिन आईएमडीबी में यह शो केवल 2 की ही रेटिंग पा सका है।
-
Saath Nibhaana Saathiya 2: साथ निभाना साथिया 2 को आईएमडीबी में 2.5 रेटिंग दी गई है। (यह भी पढ़ें: जब शिवांगी जोशी को पिंपल्स की वजह से सुनने पड़े थे ताने, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने यूं किया था रिऐक्ट)
-
Sasural Simar Ka: इस शो ने करीब 7 साल तक लोगों का मनोरंजन किया था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बावजूद इस शो को केवल 1 की रेटिंग मिली थी।
-
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो अपने समय का सबसे चर्चित शो रहा था। लगभग हर घर में इस शो को देखा जाता था लेकिन इसके बाद भी इसे महज 1.6 की रेटिंग ही मिल सकी थी।
-
Kahaani Ghar Ghar Ki: कहानी घर-घर की शो में दर्शकों का पसंदीदा था। हालांकि इसे भी केवल 2.1 की रेटिंग मिली थी। (यह भी पढ़ें: IMDb रेटेड ये हैं 10 बेस्ट क्राइम, थ्रिलर और गैंगस्टर आधारित वेब सीरीज, सभी को मिली है 8 से ऊपर रेटिंग)
-
Kumkum: कुमकुम नाटक में जूही परमार लीड रोल में थी और यह बेहद चर्चित टीवी शो रहा था। इसे आईएमडीबी पर 2.2 की रेटिंग मिली थी। (All Photos: Social Media)
