-
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। पहली फोटो में छोटे बच्चे का एक आउटफिट रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘अब एडवेंचर शुरु हो गया है।’ (Source: @ileana_official/instagram)
-
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पेंडेंट दिखाई दे रहा है और उस पर मम्मा लिखा हुआ है। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने केप्शन में लिखा, ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’ (Source: @ileana_official/instagram)
-
इलियाना ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ नहीं किया है कि वही प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी प्रेग्ननेंसी का कयास लगा रहे हैं। बता दें, 37 साल की एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई है, ऐसे में अचानक उनके मां बनने की खबर आना शॉकिंग है। (Source: @ileana_official/instagram)
-
आपको बता दें, इलियाना डिक्रूज एक खतरनाक बीमारी का सामना कर चुकी हैं। साल 2017 में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह ‘बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर’ की शिकार हैं। इस बीमारी के चलते उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
दरअलस इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपने अंदर खामियां ढूढ़ता है। इस बीमारी में बॉडी का शेप बिगड़ जाता है जिससे शरीर की बनावट अलग-सी दिखने लगती है। इलियाना की कमर के नीचे का हिस्सा ज्यादा ज्यादा बड़ा है। बनावट को छिपाने के लिए इलियाना ढीले कपड़े पहनती थी। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
इलियाना ने बताया की वह बहुत अनकम्फरटेवल फील करती थीं। इसे लेकर वह डिप्रेशन में आ गई थीं। लेकिन अब इलियाना ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देकर चौंका दिया है। इस खबर के आने के बाद ये पता चल रहा है कि एक्ट्रेस अब डिप्रेशन से उभर चुकी हैं। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
बीते दिनों इलियाना की पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबर आई थी कि वह अपनी फ्रेंड कटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। मगर उन्होंने अब तक इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया। वहीं अब इलियाना का गुडन्यूज शेयर करना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस खुद प्रेग्नेंट हैं या सरोगेसी के जरिए मां बन रही हैं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। (Source: @ileana_official/instagram)
-
साउथ फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म ‘बर्फी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आज टॉप की एक्ट्रेस में शुमार हैं। इलियाना के नेट वर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ती की मालकिन हैं। लियाना डिक्रूज एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। (यह भी पढ़ें: कभी अपनी बॉडी शेप से थीं खूब परेशान, आते थे सुसाइड के ख्याल, अब मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज)