-
बॉलीवुड एकट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी तस्वीरों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बर्फी फेम एक्ट्रेस ने सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गुडन्यूज दिया है। 37 साल की एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक बेबी के आउटफिट है, तो दूसरा ‘मम्मा’ लिखा हुआ एक पेंडेंट। इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। मगर साथ में वो यह भी जानने के लिए एक्साइडेट हैं कि आखिर इस होने वाले बच्चे का पापा कौन है? (Source: @ileana_official/instagram)
-
बता दें, एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई है, ऐसे में अचानक उनके मां बनने की खबर आना शॉकिंग है। आज सुबह से ही इलियाना की प्रेग्नेंसी की खबरे सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन आपको बता दें, कुछ साल पहले एक्ट्रेस ऐसी समस्या से जूझ रहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बॉडी डिस्मॉर्फिया की बीमारी से जूझ रही थीं। इस बीमारी में बॉडी का शेप बिगड़ जाता है, जिससे शरीर की बनावट अलग-सी दिखाई देने लगती है। इस बीमीरी से पीड़ित व्यक्ति अपने अंदर खामिया ढूढंता है। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
इलियाना अपने बॉडी के शेप से परेशान थी, वह इसे छिपाने के लिए ढीले कपड़े पहनने लगी थीं। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि इस बात को लेकर वह डिप्रेशन में आ गई थीं। उन्होंने कहा, “मुझे सुसाइड करने के ख्याल आते थे, ऐसा लगता था जैसे सब खत्म हो गया।” (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें आए दिन बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ लोग मेसेज कर उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर मजाक बनाते थे। (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
इलियाना ने बताया, “मगर मैंने डिप्रेशन से लड़ने का फैसला लिया। मैंने खुद को संभाला। हर दिन थोड़ा-थोड़ा होता गया। आप इंसान है और आप में कमियां होती ही है। खुद से प्यार करिए, आप सबसे ज्यादा खुश रहेंगे।” (Source: Ileana D’Cruzz/Facebook)
-
वहीं, हाल ही में शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट से यह बात तो पक्की हो गई है कि इलियाना ने अपनी डिप्रेशन की समस्या से निजात पा ली है। उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इलियाना की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। (यह भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज ने दी खुशखबरी, जल्द ही बनने वाली हैं मां)