-
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज बहुत जल्द फिल्म रेड में नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। इलियाना को फिल्म इंडस्ट्री मे काफी समय हो चुका है। हाल ही में उन्होंने एक्टिंग में एंट्री लेने के दौरान की कुछ बातों का खुलासा किया। इलियाना ने इंटरव्यू में बताया कि, 'जब मैं साउथ की फिल्मों में काम करती थी तब मुझे समझ नहीं आता था कि फिल्में कैसे बनती हैं। मेरे पहले सीन में स्लो मोशन में मेरी कमर पर एक बड़ा नारियल गिराया जाता है। मैंने निर्देशक के पूछा कि हम ये क्यों कर रहे हैं। उसने कहा ये काफी खूबसूरत दिखेगा और मैंने कहा सच में?। लेकिन क्यूं और कैसे? तो जब भी ये होता था तो मुझे कहा जाता था…तुम्हारे पास एक आकर्षक कमर है। यह काफी अच्छी है लेकिन मुझे यह कभी समझ नहीं आया'।
-
इलियाना ने बताया कि, 'फिल्ममेकर भारतीय महिलाओं में हमेशा खूबसूरती खोजते हैं। उन्होंने कहा मैं हमेशा इसे एक दृश्य के रूप में देखती हूं। मैं हमेशा सोचती हूं कि यह जल्दी पूरा हो जाए'।
-
इलियाना को उनकी कमर पर केंद्रित कई दृश्यों का सामना करना पड़ता है। वह कभी-कभी इस वजह से अनकंफर्टेबल भी हो जाती हैं।
-
इलियाना ने साथ ही बताया कि, '18 साल में वह सिर्फ काम करने में इंट्रस्टेड थीं। उन्हें कई साउथ की फिल्मों के ऑफर आए। वह ये सब सिर्फ रुपयों के लिए करती रहीं। वहीं अपनी सातवीं साउथ इंडियन फिल्म करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अब उन्हें ये सब नहीं करना चाहिए'।
-
इलियाना फिल्म रेड में एक्टर अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था।
-
बता दें यह फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रेड की कहानी 1980 के दशक की है। फिल्म में अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे।
-
इलियाना ने साल 2012 में फिल्म बर्फी से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बादशाहो और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)