-
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डि क्रूज की गिनती उन चंद फीमे स्टार्स में की जाती है जो अपनी बात पूरी बेबाकी से सामने रखती हैं। इलियाना उन बातों पर भी खुलकर बोलती हैं जिनसे ज्यादातर अभिनेत्रियां बचती नजर आती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सेक्स और इंटिमेसी को लेकर इलियाना ने बेहद बोल्ड बयान दिया है जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इलियाना ने ये भी बताया कि वह बाय चांस ही एक्ट्रेस बन गईं..वो किसी और फील्ड में जाना चाहती थीं। इलियाना ने ये बातें शिबानी दांडेकर के शो लव, लाफ, लिव में ये बातें कही हैं। (All Pics: Ileana D'cruze Instagram)
-
इलियाना ने बताया कि वह एक्टर ना होतीं तो सिंगर होतीं। इलियाना ने बताय़ा कि वह एक्टिंग में इत्तेफाकन आ गईं। उन्हें सिंगिंग पसंद है।
-
इलियाना ने इंटिमेसी पर बात करते हुए कहा कि, 'सेक्स का लव से कुछ लेना देना नहीं है। हालांकि सेक्स में भी कुछ इमोशन्स होने चाहिए।'
इलियाना से शिबानी दांडेकर से कहा कि सेक्स एक वर्कआउट की तरह है..इसे एंजॉय करना चाहिए। -
इलियाना ने आगे कहा कि, 'जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स बेहद शानदार हो जाता है। क्योंकि सेक्स सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन है।'
-
बता दें कि इलियाना ने हिंदी समेत तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल वह अनीस बाज्मी की फिल्म पागलपंती में बिजी हैं।
