-
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) द्वारा 2025 में पहली बार IIFA Digital Awards का आयोजन किया गया, जो हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज की दुनिया में एक नया कदम था। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
वहीं, IIFA Awards का यह 25वां संस्करण है, जो पारंपरिक रूप से थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित करता है। दोनों पुरस्कारों के बीच मुख्य अंतर को समझना जरूरी है। आइए जानते हैं इनके बीच का अंतर। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
IIFA Digital Awards 2025
पहली बार आयोजित: IIFA Digital Awards 2025 का आयोजन 8 मार्च 2025 को हुआ। (Photo Source: @iifa/instagram) -
किसे सम्मानित करता है?: OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित करता है। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
होस्ट: इस अवॉर्ड सेरेमनी को विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने होस्ट किया। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
परफॉर्मेंस: नोरा फतेही, मीका सिंह, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर ने इस इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस दी। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
मुख्य विजेता:
बेस्ट फिल्म (OTT) – अमर सिंह चमकीला
(Photo Source: @iifa/instagram) -
बेस्ट वेब सीरीज – पंचायत
(Photo Source: @iifa/instagram) -
IIFA Awards 2025
25वां संस्करण: IIFA Awards 2025 का आयोजन 9 मार्च 2025 को जयपुर में किया जाएगा। (Photo Source: @iifa/instagram) -
किसे सम्मानित करता है?: थिएटर में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को सम्मानित करता है। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
होस्ट: इस अवॉर्ड सेरेमनी को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
परफॉर्मेंस: शाहरुख खान और करीना कपूर खान धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही शाहिद कपूर और कृति सेनन भी इस इवेंट में परफॉर्म करेंगे। (Photo Source: @iifa/instagram)
-
सबसे ज्यादा नॉमिनेशन: ‘लापता लेडीज’ को सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन मिले हैं। (Still From Film)
-
IIFA Digital Awards और IIFA Awards दोनों का उद्देश्य बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों, वेब सीरीज और कलाकारों को सम्मानित करना है। अंतर सिर्फ इतना है कि IIFA Digital Awards ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज के लिए हैं, जबकि IIFA Awards सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्मों के लिए आयोजित किए जाते हैं। (Photo Source: @iifa/instagram)
(यह भी पढ़ें: बी-ग्रेड होते हुए भी इस फिल्म ने की थी 100 गुना कमाई, 1984 में सुपरहिट हुई थी ये हॉरर फिल्म)