-
साल 2018 का इंटरनेशनल फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 22 जून से 24 जून को बैंकॉक में होने जा रहा है। ऐसे में मुंबई में इस बाबत प्रेस मीट रखी गई जिसमें रेखा, बॉबी देओल, वरुण धवन, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना मौजूद रहे। इस इवेंट में रेखा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थीं। हर बार की तरह रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान रेखा इवेंट में मौजूद रहे सारे एक्टर्स से दिल खोल कर मिलीं। रेखा को इवेंट में कृति सेनन और वरुण से मिलते हुए देखा गया। वरुण इस इवेंट में 'सुई धागा' लुक में नजर आए। बता दें, वरुण की अपकमिंग फिल्म सुई धागा में वरुण ने हल्की ट्रिम्ड मूछें रखी हुई हैं। वरुण धवन आईफा में चौथे दिन धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। इस इवेंट में कृति सेनन को भी देखा गया। कृति ने इवेंट में प्रिटेड मिडी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी स्टाइलिशस दिख रही थीं। इस इवेंट में और किस-किस स्टार ने की शिरकत, देखें सेलेब्स की तस्वीरें (फोटोसोर्स: विरेंद्र चावला):-
-
व्हाइट कलर की साड़ी पहने IIFA प्रेस मीट में पहुंचीं एक्ट्रेस रेखा।
-
इस दौरान रेखा की मुलाकात वरुण धवन और कृति सेनन से भी हुई।
-
वरुण धवन इस इवेंट में 'सुई धागा' लुक में पहुंचे
-
एक्ट्रेस क़ति सेनन प्रिटेट मिडी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।
-
इस इवेंट में बॉबी देओल और आयुष्मान खुराना ने बी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
-
इवेंट में सारे सितारे एक साथ
-
वरुण, कृति, रेखा, बॉबी देओल और आयुष्मान खुराना
-
वरुण, कृति, रेखा, बॉबी देओल और आयुष्मान खुराना