-
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को तैयार होकर कैंडल लाइट डिनर पर जाने के बजाय घर पर रहना पसंद है। (PHOTO-Yuotube)
उन्होंने कहा, 'मैं तैयार होकर कैंडल लाइट डिनर पर नहीं जाना चाहती। पायजामा पहनकर घर में रहना चाहती हूं। अपने फेवरेट शो गेम देखना और पिज्जा, समोसा या चाट खाना चाहती हूं।' (PHOTO-IE) आलिया ने कहा, 'मैं अपने पार्टनर के साथ घर पर आराम से रहना चाहती हूं और मेरे लिए यही शानदार डेट होगी।' (PHOTO-BH) -
आलिया हाल ही में शाहिद कपूर के साथ फिल्म शानदार के प्रचार के लिए मीठीबाई कॉलेज गई थीं। यहां जब उनसे पूछा गया कि वो शाहिद को छोड़कर और किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी? यह सुनकर शाहिद ने कहा,' मुझे छोड़कर क्यों? वहीं आलिया ने कहा कि वे शाहिद के साथ और मीठीबाई के पहुंची। जहां पर उनसे फिर से डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीठीबाई कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ डेट करना पसंद करेंगी। (PHOTO-IE)
-
बताते चलें कि शाहिद-आलिया इस फिल्म के अलावा 'उड़ता पंजाब' में फिल्म का प्रदर्शन करेंगे। इस फिल्म में दोनों के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगी। (PHOTO-BH)
