
बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन फिल्मकार इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन की अगली कन्नड़ फिल्म 'लव यू आलिया' में अतिथि भूमिका में हैं। इंद्रजीत का कहना है कि काम के मामले में सनी उसूलों की पक्की हैं और उन्हें उनके साथ काम करने में मजा आया। (PHOTO-IE) इंद्रजीत ने एक बयान में कहा, "सनी के साथ काम करना बहुत ही सुखद रहा है। वह काम को लेकर बहुत ही उसूलों वाली हैं। हमने 'कामाक्षी' गाने में चार फेरबदल करने का फैसला किया था, लेकिन सनी के साथ काम करना इतना आसान रहा कि हम तय शेड्यूल से आगे चल रहे थे।" (PHOTO-IE) उन्होंने यह भी कहा कि सनी का रवैया बहुत ही सहयोगात्मक है और उन्होंने कुछ उपयोगी सुझाव भी दिए। रविचंद्रन और भूमिका चावला की मुख्य भूमिका वाली 'लव यू आलिया' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें सनी एक दिलचस्प भूमिका में हैं। (PHOTO-IE) कन्नड़ 'लव यू आलिया' 18 सितम्बर को कन्नड़ में प्रदर्शित हो गई। इसके बाद पूरे देश में इसका हिन्दी संस्करण देशभर में प्रदर्शित होना है। बड़े पर्दे पर सनी लियोन जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में कैमियो रोल में नजर आएंगी. वहीं 'टीना एंड लोलो'और 'बेईमानी लव' भी सनी की आने वाली फिल्मे हैं। (PHOTO-IE)