-
बॉलीवुड की न्यूकमर एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें अपनी इमेज की बिलकुल भी परवाह नहीं लिहाजा वे अपना बेस्ट देन में यकीन रखती हैं। यही वजह है कि जब कभी उनके बोल्ड इमेज वाले वीडियो वायरल भी हो जाते हैं तब भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लिहाजा वे एक के बाद एक अपनी बोल्ड इमेज को लेकर चर्चा का विषय हमेशा ही बनी रहती हैं। उनके ऐसे नेचर के कारण ही राधिका ने बहुत कम समय में बॉलीवुड अपनी बोल्ड पहचान बना ली है।
-
हमेशा से न्यूड पिक्चर्स को लेकर चर्चा में रहने वाली राधिका इन दिनों अपनी शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हो रही है। यह एक बंगाली फिल्म है, जिसे सुजॉष घोष डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म की कहानी हिंदु माइथॉलोजी पर आधारित है। पति-पत्नी के रिलेशनशिप पर बेस्ड कहानी में अहिल्या विश्व की सबसे सुंदर नारी का किरदार निभा रही है, इसके बावजूद वह अपने पति से प्रताड़ना सहती है।
फिल्म में राधिका बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। दिलचस्प ये भी है कि राधिका जल्द ही बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म मांझी द माउंटेन मैन में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड हीरो के रोल में नजर आएंगे। माउंटेन मैन" रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। खबर तो यह भी है कि राधिका को जल्द ही सुपर स्टार रजनीकांत के अपोजिट भी कास्ट किया जाएगा। मगर इन सब बातों से परे राधिका का कहना है कि वो किसी भी तरह की इमेज की परवाह नहीं करती हैं। राधिका ने कहा 'हां, मैं लोगों का प्यार महसूस कर सकती हूं। मगर यह डराने वाला भी है। मैं कोशिश में हूं कि इन सब बातों से बहुत जल्दी खुश न हो जाऊं। कारण कि आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि मैं अपने पांव जमीन पर बनाए रखूं।' -
गौरतलब है कि अपनी न्यूड वीडियो और तस्वीरों के चलते उनकी इमेज कई बार उनके प्रशंसकों की नजरों में काफी डाउन भी हो चुकी हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि बड़े पर्दे पर आने वाली राधिका की फिल्म माझई द माउन मैन में वे अपना कैसा दमखम दिखा पाती हैं।