-
हुंडई इण्डिया ने अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी हुडंई क्रेटा को इण्डियन ऑटो मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।<br/><br/>कंपनी ने इसके 10 वेरिएंट की विस्तृत रेंज के साथ 7 नए कलर ऑप्शन भी उतारे हैं, साथ ही 3 साल की अनलिमिटेड किमी वॉरंटी भी दी है।<br/><br/>हुंडई की इस नई कार की टक्कर रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूतिएस क्रॉस से होगी।
-
क्रेटा को सेन्टा-फे की 2.0 फ्लूडिक स्क्रेपचर डिजाइन पर बनाया गया है जिसके ट्रिपल स्लेट क्रोम हेक्सागोनल रेडियेटर ग्रिल और अग्रेसिव लुक वाले स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ एलईडी डीआरएलएस फिट किए गए हैं। <br/><br/>साइड प्रोफाइल में 17-इंच डायमंड.कट एलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफ लाइन और रूफ रेल्स इसे एक रियर एसयूवी जैसा लुक देते हैं।<br/><br/>वहीं ब्लैक कलर स्कीम में ए व बी पिलर रियर पार्ट में बूट पर क्रोम गार्निश और रेपराउण्ड टेललेम्प्स इसका रियर पार्ट और भी खूबसूरत बनाते हैं।
-
इंटिरियर पर एक नज़र डाले तो केबिन में लैग और शोल्डर रूम के लिए काफी जगह मौजूद हैं, वहीं इसका बड़ा बूट स्पेस काफी सारे लगेज के लिए काफी अच्छा है। <br/><br/>प्रमुख फीचर्स में नेविगेशन-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स कैमरा, रियर एसी वेंट्स सहित सेगमेंट में पहली बार साइड और कर्टन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग) के साथ एबीएस-इएससी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।<br/><br/>म्यूजिक सिस्टम में 1-जीबी इनबिल्ड ऑडियो मैमोरी दी गई है जो म्जूजिक लवर्स के लिए काफी एडवांस फंक्षन है।
-
हुंडई क्रेटा को 1.6 सीआरडीआई लीटर व 1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल और 1.6 लीटर पेट्रोल सहित तीन इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। <br/><br/>इसका 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 121.3बीचपी पावर और 1.6 लीटर डीजल इंजन 126.3बीएचपी पावर जेनरेट करेगा। <br/><br/>इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन भी दिया गया है। इसका 1.4 लीटर डीजल मॉडल 21.38 किमी प्रति लीटर की बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।
