-
सातवें सालाना गोल्डन केला पुरस्कार में पांच नामांकन के साथ साजिद खान की ‘हमशकल्स’ अव्वल रही है जिसे सबसे खराब फिल्म के लिए, इसके लिए सैफ अली खान को सबसे खराब अभिनेता के लिए तथा फिल्म को सबसे खराब निर्देशक के खिताब की श्रेणी में नामित किया गया है।
-
गोल्डन केला पुरस्कार को गोल्डन रस्पबरी अवॉर्ड के भारतीय संस्करण के तौर पर शुरू किया गया था जिसमें बॉलीवुड की खराब फिल्म, कलाकार, निर्देशक आदि चुने जाते हैं।
-
‘हमशकल्स’ को ‘सबसे भयानक गीतों’ की श्रेणी में भी नामित किया गया। (फोटो: रॉयटर्स)
-
फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ चार नामांकन के साथ दूसरे नंबर पर है। जिसके लिए अजय देवगन को सबसे खराब अभिनेता के लिए, सोनाक्षी सिन्हा को खराब अभिनेत्री के लिए और प्रभु देवा को खराब निर्देशक के लिए नामित किया गया है।
-
इसमें सलमान खान की ‘किक’
-
ऋतिक रोशन अभिनीता ‘बैंग बैंग’
-
और शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी खराब फिल्म के खिताब की दौड़ में हैं।