-
बदलापुर ने लगाई छलांग, दो दिन में कमाए 15.75Cr (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं सवाल यह भी उठता है कि कहीं दर्शक एक जैसी फिल्म पाकर वरूण की 'बदलापुर' को रिजेक्ट ना कर दे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हुमा की मानें तो यह उनके लिए खास फिल्म है, क्योंकि इसमें उन्हें पसंदीदा निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करने का मौका मिला। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वरूण धवन का किरदार 'रघु' और शाहिद के किरदार 'हैदर' में कितनी समानताएं हैं यह तो दर्शकों को खुद फिल्म देखकर ही पता करना पड़ेगा। सोचने वाली बात यह है कि अगर समानताएं हैं भी तो क्या 'हैदर' की तरह 'बदलापुर' भी हो जाएगी सुपरहिट। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'बदलापुर’: हिंसक दृश्यों को मंजूरी मिली (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)