-
HUG DAY: फरवरी माह में वैलेनटाइन वीक का खुमार लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। 12 फरवरी को HUG DAY है, जिसमें लवर्स एक दूसरे को जादू की झप्पी देते हैं और सबसे करीब होने का अहसास करते हैं। वैलेनटाइन के दौरान भले ही सिर्फ प्रेमी युगल एक-दूजे के मिलकर अपने रिश्ते के बीच गर्माहट पैदा करते हों लेकिन ऐसा आमतौर भी देखने को मिलता है। कई बार लोग जब अपने किसी खास अजीज से मिलते हैं तो वे सबसे पहले गले मिलते हैं। तमाम दफा लोग एक-दूसरे के बीच दूरियां मिटाने पर भी गले लगते हैं। HUG DAY के दिन हम आपको इन उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिनका गले मिलना लंबे समय तक सुर्खियों में तो रहा ही साथ उनके इस अंदाज को देख फैंस भी हैरान रह गए। ये वो सेलेब्स हैं जो कभी एक दूसरे का सामना भी नहीं करना चाहते थे लेकिन जब लोगों ने गले मिलते देखा तो हर कोई दंग रह गया। (All Pics-Social Media)
बॉलीवुड के करण-अर्जुन यानी सलमान शाहरुख लंबे समय तक एक दूसरे से नाराज रहे। दोनों के बीच कैटरीना की बर्थडे पार्टी में दरार आई थी। ये कड़वाहट लगभग पांच साल बाद बाबा सिद्दिकी की पार्टी में खत्म हुई। इस दौरान जब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया तो फैंस के चेहरे पर जितनी खुशी थी और उतनी ही हैरानी। तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जया बच्चन और रेखा वैसे तो एक दूसरे का सामना नहीं करतीं लेकिन साल 2016 में इन दोनों के गले मिलने की तस्वीर लंबे समय तक चर्चा में रही। तस्वीर स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान की है जिसमें दोनों एक दूसरे को HUG करते हुए दिखीं। लेकिन इस दौरान जया के चेहरे पर खुशी के हाव-भाव नहीं दिखे। हालांकि जब दोनों एक दूसरे के इतने करीब दिखीं हर कोई घूरता ही रह गया। -
रणबीर कपूर को लेकर कैटरीना और दीपिका के बीच भी दरार आई थी लेकिन कुछ दिन पहले एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। यहां तक कि कैटरीना को दीपवीर के रिसेप्शन की पार्टी में भी देखा गया था।
-
कंगना और करण जौहर की तस्वीर भी लंबे समय तक इंटरनेट पर वायरल होती रही। कंगना और करण के बीच का विवाद भी खूब सुर्खियों में रहा। विवाद तब पैदा हुआ था जब कंगना ने 'कॉफी विद करण' में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा मिलता है। क्वीन के इस बयान के बाद ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में करण ने कंगना को अपने शो 'द इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में बुलाया और दोनों एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए।