-
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चर्चा में आई इन तस्वीरों में उनका लुक काफी अलग दिखाई दे रहा है। ऋतिक इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर में से एक हैं, लेकिन उनकी इन नई तस्वीरों में वह एकदम अलग लग रहे हैं। ऋतिक फिल्म में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपने लुक के लिए जमकर मेहनत की है। फिल्म में वह एक आम आदमी की तरह दिखाई देंगे।
-
वायरल हो रही फोटो में ऋतिक पापड़ बेचते दिख रहे हैं। वह साइकिल के पीछे पापड़ की टोकरी लिए जयपुर की सड़क पर दिखाई दिए।
-
सोशल मीडिया पर ऋतिक की फोटो के साथ-साथ कुछ वीडियो भी शेयर हुए हैं। उनमें वह पांच रुपए में पापड़ ले लो कहते सुनाई दिए।
-
फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है। वायरल हुई यह फोटो जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर क्लिक की गई हैं।
-
फिल्म मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की बायॉपिक है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने के लिए फेमस हैं।
-
इस फिल्म में ऋतिक के साथ टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (All Photo Source: Instagram)